21 जुलाई का इतिहास
इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
- 1883 कलकत्ता में देश का पहला थियेटर ‘स्टार थियेटर’ खुला।
हाथी बागान इलाके का स्टार थियेटर
- 1884 लार्ड्स के मैदान में क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच खेला गया।
लार्ड्स के मैदान में पहला टेस्ट मैच इंग्लैड व आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, एक सांकेतिक तस्वीर
- 1983 अंटार्टिका के वोस्टोक स्टेशन में हवा का न्यूनतम तापमान -89.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
वोस्टन स्टेसन का हवाई चित्र, जहां धरती का ज्ञात न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया
जन्मदिन/जयंती- 1930 आनंद बख्शी, गीतकार
दम मारो दम जैसे गीतों को रचयिता आनंद बख्शी
पुण्यतिथि- 1906 व्योमेश चंद्र बनर्जी, कांग्रेस के पहले अध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी के संस्थापकों में से एक व्योमेश चंद्र बनर्जी
- 2001 शिवाजी गणेशन, तमिल अभिनेता
तमिल के मशहूर अभिनेता शिवाजी गणेशन
- 1995 सज्जाद हुसैन, संगीतकार
संगीतकार सज्जाद हुसैन
- 2009 गंगू बाई हंगल, शास्त्रीय गायिका
शास्त्रीय गायिका गंगूबाई हंगल
आज मनाया जाने वाला प्रमुख दिनरोचक
No comments:
Post a Comment