Tuesday, 21 July 2020

21 जुलाई आज का इतिहास

21 जुलाई का इतिहास

इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं

  • 1883 कलकत्ता में देश का पहला थियेटर ‘स्टार थियेटर’ खुला।
हाथी बागान इलाके का स्टार थियेटर
  • 1884 लार्ड्स के मैदान में क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच खेला गया।
लार्ड्स के मैदान में पहला टेस्ट मैच इंग्लैड व आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, एक सांकेतिक तस्वीर
  • 1983 अंटार्टिका के वोस्टोक स्टेशन में हवा का न्यूनतम तापमान -89.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
वोस्टन स्टेसन का हवाई चित्र, जहां धरती का ज्ञात न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया
जन्मदिन/जयंती
  • 1930 आनंद बख्शी, गीतकार
दम मारो दम जैसे गीतों को रचयिता आनंद बख्शी
पुण्यतिथि
  • 1906 व्योमेश चंद्र बनर्जी, कांग्रेस के पहले अध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी के संस्थापकों में से एक व्योमेश चंद्र बनर्जी
  • 2001 शिवाजी गणेशन, तमिल अभिनेता
तमिल के मशहूर अभिनेता शिवाजी गणेशन
  • 1995 सज्जाद हुसैन, संगीतकार
संगीतकार सज्जाद हुसैन
  • 2009 गंगू बाई हंगल, शास्त्रीय गायिका
शास्त्रीय गायिका गंगूबाई हंगल
आज मनाया जाने वाला प्रमुख दिन

रोचक

No comments:

Post a Comment

13 अगस्त आज का इतिहास

13 अगस्त का इतिहास इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं हैरी ब्रेर्ली ने आयरन में क्रोमियम की मिलावट करके स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया या...