Friday, 7 August 2020

7 अगस्त आज का इतिहास

7 अगस्त का इतिहास

इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
  • 1944 पहला कैलकुलेटर बनाया गया जो 51 फीट लंबा, 8 फीट ऊंचा और 5 टन वजनी एक मशीन थी।
दुनिया के इस पहले विशाल कैलकुलेटर का नाम था-हार्वर्ड मार्क-1
जन्मदिन/जयंती
  • 1925 एम.एस. स्वामीनाथन, हरित क्रांति के प्रणेता
हरित क्रांति के प्रणेता
  • 1955 सुरेश वाडेकर, पार्श्वगायक
पार्श्वगायक सुरेश वाडेकर
  • 1905 केश्टो मुखर्जी, हास्य कलाकार
नशेड़ी की हास्य भूमिकाओं के लिए विख्यात केष्टो मुखर्जी
पुण्यतिथि
  • 1941 रवींद्रनाथ टैगोर, राष्ट्रकवि
जन गण मन .. देश को राष्ट्रगान देने वाले राष्ट्र कवि रवींद्र नाथ टेगौर
  • 2009 गुलशन बावरा, गीतकार
गीतकार गुलशन बावरा
  • 2018 एम. करुणानिधि, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री
एम. करुणानिधि
आज मनाया जाने वाला विशेष दिन
  • राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (नेशनल हैंडलूम डे)
हथकरघा से बनती साड़ी : हथकरघा को प्रोत्साहित करने के लिए देश में यह राष्ट्रीय दिवस मनाया जाने लगा

रोचक

No comments:

Post a Comment

13 अगस्त आज का इतिहास

13 अगस्त का इतिहास इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं हैरी ब्रेर्ली ने आयरन में क्रोमियम की मिलावट करके स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया या...