7 अगस्त का इतिहास
- 1944 पहला कैलकुलेटर बनाया गया जो 51 फीट लंबा, 8 फीट ऊंचा और 5 टन वजनी एक मशीन थी।
दुनिया के इस पहले विशाल कैलकुलेटर का नाम था-हार्वर्ड मार्क-1
जन्मदिन/जयंती- 1925 एम.एस. स्वामीनाथन, हरित क्रांति के प्रणेता
हरित क्रांति के प्रणेता
- 1955 सुरेश वाडेकर, पार्श्वगायक
पार्श्वगायक सुरेश वाडेकर
- 1905 केश्टो मुखर्जी, हास्य कलाकार
नशेड़ी की हास्य भूमिकाओं के लिए विख्यात केष्टो मुखर्जी
पुण्यतिथि- 1941 रवींद्रनाथ टैगोर, राष्ट्रकवि
जन गण मन .. देश को राष्ट्रगान देने वाले राष्ट्र कवि रवींद्र नाथ टेगौर
- 2009 गुलशन बावरा, गीतकार
गीतकार गुलशन बावरा
- 2018 एम. करुणानिधि, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री
एम. करुणानिधि
आज मनाया जाने वाला विशेष दिन- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (नेशनल हैंडलूम डे)
हथकरघा से बनती साड़ी : हथकरघा को प्रोत्साहित करने के लिए देश में यह राष्ट्रीय दिवस मनाया जाने लगा
No comments:
Post a Comment