9 जुलाई का इतिहास
इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
- 1800 भारत में ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की।
फोर्ट विलियम कॉलेज, कोलकाता
- 1806 विल्लोर में भारतीय सिपाहियों का ब्रिटिश सरकार के खिलाफ हिंसक विद्रोह की पहली घटना सामने आई।
विल्लोर विद्रोह स्मारक
- 1965 ग्वालियर में लड़कियों के लिए पहले एनसीसी कॉलेज की स्थापना की गई।
एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी
जन्मदिन/जयंती
- 1949 सुनील गावस्कर, भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
- 1951 राजनाथ सिंह, राजनीतिज्ञ
गृह मंत्री राजनाथ सिंह
- 1921 असद भोपाली, फिल्म गीतकार व शायर
गीतकार असद भोपाली
- 1956 आलोकनाथ, टीवी व सिनेमा कलाकार
आलोकनाथ, अनेक फिल्मों बाबूजी की रोल किया
- 1856 निकोला टेस्ला, विज्ञानी व आविष्कारक
निकोला टेस्ला, जिनके नाम पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता की इकाई ‘टेस्ला’ का नामकरण हुआ
पुण्यतिथि
- 2014 जोहरा सहगल, रंगमंच व सिनेमा अभिनेत्री
रंगमंच व सिनेमा अभिनेत्री जोहरा सहगल
- 1971 भिखारी ठाकुर, भोजपुरी लोक कलाकार
लोक कलाकार भिखारी ठाकुर
आज के दिन मनाया जाने वाला खास दिन
सु
रोचक
- बाहुबली द बिगनिंग (2015)
बाहुबली रिलीज हुई
No comments:
Post a Comment