9 जुलाई का इतिहास
इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
- 1875 देश के पहले स्टॉक एक्सचेंज ‘बंबई स्टॉक एक्सचेंज’ की स्थापना की गई।
मुंबई स्थित बोंबे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग
- 1877 पहली बार विंबल्डन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
विंबल्डन की पहली प्रतियोगिता
- 1951 भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) की शुरूआत हुई।
प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू पहली पंचवर्षीय योजना के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए
जन्मदिन/जयंती
- 1925 गुरुदत्त, अभिनेता, निर्माता, निर्देशक
बसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण जो गुरुदत्त के नाम से मशहूर हुए
- 1938 संजीव कुमार, अभिनेता
हरिभाई जरीवाला जो संजीव कुमार नाम से लोकप्रिय हुए
पुण्यतिथि
आज के दिन मनाया जाने वाला खास दिन
रोचक
No comments:
Post a Comment