12 जुलाई का इतिहास
इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
जन्मदिन/जयंती
पुण्यतिथि
आज मनाया जाने वाला खास दिन
इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
- 2001 भारत के अगरतला और बांग्लादेश के ढाका के बीच मैत्री बस सेवा शुरू।
भारत के अगरतला से बांग्लादेश के ढाका जाने वाली मैत्री बस
- 1823 भारत में निर्मित भाप इंजन वाले जहाज डायना का कलकत्ता (कोलकाता) में जलावतरण किया गया।
‘डायना’ भाप इंजन वाला पानी के जहाज को कलकत्ता में जलावरतरण किया गया
- 1909 बिमल राय, निर्मात व निर्देशक
यथार्थ सिनेमा के उल्लेखनीय हस्ताक्षर बिमल राय
- 1999 राजेंद्र कुमार, सिनेमा अभिनेता
इनकी इतनी अधिक फिल्मों ने सिल्वर जुबली मनाई कि लोग इन्हें राजेंद्र ‘जुबली’ कुमार कहने लगे
- 2012 दारा सिंह, पहलवान व अभिनेता
हनुमान जी भूमिका के लिए विख्यात कलाकार व पहलमान दारा सिंह
- 2013 प्राण, सिनेमाई खलनायक
खलनायक प्राण
आज मनाया जाने वाला खास दिन
- पेपर बैग डे
पेपर बैग
- राष्ट्रीय सादगी दिवस
रोचक
- प
No comments:
Post a Comment