Saturday, 11 July 2020

12 जुलाई आज का इतिहास

12 जुलाई का इतिहास

इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं 
  • 2001 भारत के अगरतला और बांग्लादेश के ढाका के बीच मैत्री बस सेवा शुरू।
भारत के अगरतला से बांग्लादेश के ढाका जाने वाली मैत्री बस
  • 1823 भारत में निर्मित भाप इंजन वाले जहाज डायना का कलकत्ता (कोलकाता) में जलावतरण किया गया।
‘डायना’ भाप इंजन वाला पानी के जहाज को कलकत्ता में जलावरतरण किया गया

जन्मदिन/जयंती
  • 1909 बिमल राय, निर्मात व निर्देशक
यथार्थ सिनेमा के उल्लेखनीय हस्ताक्षर बिमल राय

पुण्यतिथि


  • 1999 राजेंद्र कुमार, सिनेमा अभिनेता
इनकी इतनी अधिक फिल्मों ने सिल्वर जुबली मनाई कि लोग इन्हें राजेंद्र ‘जुबली’ कुमार कहने लगे

  • 2012 दारा सिंह, पहलवान व अभिनेता
हनुमान जी भूमिका के लिए विख्यात कलाकार व पहलमान दारा सिंह

  • 2013 प्राण, सिनेमाई खलनायक
खलनायक प्राण

आज मनाया जाने वाला खास दिन
  • पेपर बैग डे
पेपर बैग
  • राष्ट्रीय सादगी दिवस


रोचक


No comments:

Post a Comment

13 अगस्त आज का इतिहास

13 अगस्त का इतिहास इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं हैरी ब्रेर्ली ने आयरन में क्रोमियम की मिलावट करके स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया या...