Sunday, 12 July 2020

13 जुलाई आज का इतिहास

13 जुलाई का इतिहास

इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं

  • 1974 भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला एकदिवसीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला।
भारत ने पहला एक दिवसीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला

  • 2011 मुंबई के झावेरी बाजार, ओपेरा हाउस व दादर में सिलसिलेवार बम धमाके हुए जिसमें 26 लोगों की जान गई और 120 लोग घायल हुए। 
मुंबई के तिहरे बम धमाकों से पूरे देश दहल गया था

  • 1947 इंडिया इंडिपेंडेंट एक्ट आज ही के दिन ब्रिटिश संसद में पारित हुआ।
इसी एक्ट के आधार पर भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली


जन्म दिन/जयंती

  • 1939 प्रकाश मेहरा, निर्माता व निर्देशक
जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिश, शराबी जैसी फिल्मों के निर्माता निर्देशक प्रकाश मेहरा
  • 1932 बीना राय, अभिनेत्री

ताजमहल व अनारकली फिल्म की हीरोइन बीना राय
पुण्यतिथि

  • 1995 आशापूर्णा देवी, लेखिका
बांग्ला भाषा की कवयित्री व उपन्यासकार आशापूर्णा देवी

आज मनाया जाने वाला खास दिन

रोचक
  • 1923 कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिलिस में माउंट हिल्स के पास जमीन की कीमतों को बढ़ाने के लिए प्रचार के मकसद से 'हॉलीवुड' लिखा गया था।
हॉलीवुड हिल्स



No comments:

Post a Comment

13 अगस्त आज का इतिहास

13 अगस्त का इतिहास इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं हैरी ब्रेर्ली ने आयरन में क्रोमियम की मिलावट करके स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया या...