17 जुलाई का इतिहास
इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
- 1950 पठानकोट में देश की पहला हवाई दुर्घटना हुई। दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट से श्रीनगर जा रहा यात्री विमान टर्बुलेंस के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 यात्री व विमानदल के 4 सदस्यों की जान चली गई।
पठानकोट के पास हुए भारत के पहले यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का सांकेतिक चित्र
जन्मदिन/जयंती- 1943 निर्मलजीत सिंह सेखों, परमवीर चक्र सम्मानित फ्लाइंग ऑफिसर
1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद निर्मलजीत सिंह सेखो
- 1959 जरीना बहाव, अभिनेत्री
चितचोर व गोपाल कृष्ण जैसी मशहूर फिल्मों की अभिनेत्री जरीना वहाब
पुण्यतिथि- 1992 कानन देवी, अभिनेत्री
तीस व चालीस के दशक की अभिनेत्री व गायिका कानन देवी
- 2018 रीटा भादुड़ी, अभिनेत्री
सहायक भूमिका में भी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री रीटा भादुड़ी, ये जया भादुड़ी की बहन नहीं थीं।
- 1790 एडम स्मिथ, आधुनिक अर्थशास्त्र के जन्मदाता
एडम स्मिथ, आधुनिक अर्थशास्त्र के प्रणेता
आज मनाया जाने वाला विशेष दिन
- वर्ल्ड डे फॉर इंटरनेशनल जस्टिस
विश्व में आपराधिक मामलों में न्याय के लिए आज ही गठित हुई अंतर्राष्ट्रीय अदालत
- वर्ल्ड इमोजी डे
सोशल मीडिया पर आज ही पहली बार इस्तेमाल हुए इमोजी
रोचक
- 1955 अमेरिका के कैलीफोर्निया में डिस्नीलैंड की स्थापना हुई। 160 एकड़ में फैला यह दुनिया का सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क है, जहां सालाना 14 करोड़ लोग आते हैं।
डिस्नीलैंड के दरवाजे पर कुछ कार्टून पात्र पोज देते हुए
- 1996 मद्रास का नाम बदलकर चेन्नै कर दिया गया।
चेन्नै से पहले मद्रास था नाम
No comments:
Post a Comment