16 जुलाई का इतिहास
इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
- 1969 फ्लोरीडा के केनेडी स्पेस सेंटर से अपोलो-11 यान चांद के लिए रवाना हुआ। इस यान में नील आर्मस्ट्रांग, माइकल कॉलिंस व एडविन बज एल्डरिन सवार थे। इसे देखने के लिए 10 लाख लोग जमा हुए थे।
अपोलो-11 का कमांड मॉड्यूल
- 1661 स्वीडिश के स्टॉकहोम बैंक ने पहला नोट जारी किया।
स्वीडन के स्टॉकहोम बैंक ने पहला कागज का नोट जारी किया
जन्मदिन/जयंती
- 1909 अरुणा आसफ अली, स्वतंत्रता सैनानी
अरुणा आसफ अली
- 1917 जगदीश चंद्र माथुर, नाटककार
जगदीश चंद्र माथुर
- 1968 धनराज पिल्लै, हॉकी खिलाड़ी
धनराज पिल्लई
- 1983 केटरीना कैफ, अभिनेत्री
कैटरीना कैफ
पुण्यतिथि
आज मनाया जाने वाला विशेष दिन
- वर्ल्ड स्नेक डे (विश्व सर्प दिवस)
किंग कोबरा
रोचक
No comments:
Post a Comment