Wednesday, 15 July 2020

16 जुलाई आज का इतिहास

16 जुलाई का इतिहास

इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं

  • 1969 फ्लोरीडा के केनेडी स्पेस सेंटर से  अपोलो-11 यान चांद के लिए रवाना हुआ। इस यान में नील आर्मस्ट्रांग, माइकल कॉलिंस व एडविन बज एल्डरिन सवार थे। इसे देखने के लिए 10 लाख लोग जमा हुए थे।
अपोलो-11 का कमांड मॉड्यूल
  •  1661 स्वीडिश के स्टॉकहोम बैंक ने पहला नोट जारी किया।
स्वीडन के स्टॉकहोम बैंक ने पहला कागज का नोट जारी किया


जन्मदिन/जयंती

  • 1909 अरुणा आसफ अली, स्वतंत्रता सैनानी
अरुणा आसफ अली
  • 1917 जगदीश चंद्र माथुर, नाटककार
जगदीश चंद्र माथुर
  • 1968 धनराज पिल्लै, हॉकी खिलाड़ी
धनराज पिल्लई
  • 1983 केटरीना कैफ, अभिनेत्री
कैटरीना कैफ

पुण्यतिथि 

आज मनाया जाने वाला विशेष दिन

  • वर्ल्ड स्नेक डे (विश्व सर्प दिवस)
किंग कोबरा

रोचक

No comments:

Post a Comment

13 अगस्त आज का इतिहास

13 अगस्त का इतिहास इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं हैरी ब्रेर्ली ने आयरन में क्रोमियम की मिलावट करके स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया या...