1 अगस्त का इतिहास
- 1774 अंग्रेज रसायन विज्ञानी जोसेफ प्रीस्टले ने बॉक्सवुड हाउस में ऑक्सीजन गैस की प्रसिद्ध खोज की, हालांकि 4 साल बाद इस गैस की जलने की प्रक्रिया में भूमिका और उसे यह नाम एंटोइन लैवोशियर ने दिया।
जोसेफ प्रीस्टले के प्रयोग का इलस्ट्रेशन
- 1920 महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरूआत की।
गांधी जी के असहयोग आंदोलन की एक झलक
- 1916 एनी बेसेंट ने होम रूल लीग की स्थापना की।
एनी बेसेंट ने स्थापित किया होम रूल लीग
- 1953 देश में सभी एयरलाइंस राष्ट्रीयकरण किया गया।
जब सभी एयरलाइंस का राष्ट्रीयकरण हुआ तो देसी विमान सेवा का नाम पड़ा-इंडियन एयरलाइंस
- 1957 नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना हुई।
नेशनल बुक ट्रस्ट का लोगो
- 1975 दुर्बा बनर्जी विमान उड़ाने वाली दुनिया की पहली कमर्शियल पायलट बनीं।
अपनी आधिकारिक वेशभूषा में दुनिया की पहले महिला कमर्शियल पायलट दुर्बा बैनर्जी
जन्मदिन/जयंती- 1932 मीना कुमारी, अभिनेत्री
अभिनेत्री मीना कुमारी
- 1882 पुरुषोत्तम दास टंडन, स्वतंत्रता सैनानी
भारत रत्न राजर्षि टंडन
- 1899 कमला नेहरू, पं. जवाहरलाल नेहरू की पत्नी
पंडित जवाहरलाल की पत्नी व इंदिरा गांधी की मां
- 1913 भगवान दादा, अभिनेता व निर्माता-निर्देशक
भगवान दादा जो अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए याद किए जाते हैं
- 1987 तापसी पन्नू, अभिनेत्री
पिंक व अन्य कई फिल्मों की अभिनेत्री तापसी पन्नू
- 1955 अरुण लाल, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व कमेंटेटर अरुण लाल
- 1869 हरकोर्ट बटलर, उत्तर प्रदेश के पहले गवर्नर
उत्तर प्रदेश के पहले राज्यपाल हरकोर्ट बटलर
पुण्यतिथि- 1920 बाल गंगाधर तिलक, दार्शनिक व राष्ट्रवादी नेता
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
- 1999 नीरद सी चौधरी, बांग्ला व अंग्रेजी लेखक
मशहूर लेखक नीराद सी चौधरी
- 2000 अली सरदार जाफरी, उर्दू शायर
उर्दू शायर अली सरदार जाफरी
- 1913 देवकी नंदन खत्री, तिलस्मी साहित्य लेखक
भारत के पहले तिलस्मी साहित्य लेखक देवकी नंदन खत्री
आज मनाया जाने वाला विशेष दिन
- विश्व स्तनपान दिवस (सप्ताह शुरू)
विश्व स्तनपान सप्ताह का लोगो
रोचक- 1981 एमटीवी चैनल लांच हुआ, इस पर प्रसारित होने वाला पहला वीडियो ‘वीडियो किल्ड द रेडियो स्टार’ था।
एमटीवी चैनल पर प्रसारित पहला कार्यक्रम था वीडियो किल्ड द रेडियो स्टार
- 1960 पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपनी राजधानी कराची से बदलकर इस्लामाबाद कर दी।
कराची से इस्लामाबाद आ गई हमारे पड़ोसी की राजधानी
No comments:
Post a Comment