Saturday, 1 August 2020

2 अगस्त आज का इतिहास

2 अगस्त का इतिहास

इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
  • 1970 सीबी मुथम्मा देश की पहली महिला राजदूत बनीं। वे यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली पहली महिला (1949), भारतीय विदेश सेवा की पहली महिला अधिकारी भी थीं, उन्हें आज ही हंगरी का राजदूत नियुक्त किया गया था।
सीबी मुथम्मा
  • 1858 ब्रिटिश सरकार ने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया।
ब्रिटिश सरकार ने यह एक्ट पारित कर भारत सरकार को ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर अपनी अधीन कर लिया 
जन्मदिन/जयंती
  • 1861 प्रफुल्ल चंद्र राय, रसायन विज्ञानी
नाइट्राइट्स के मास्टर व महान रसायनज्ञ प्रफुल्ल चंद रे
  • 1877 रविशंकर शुक्ल, मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री
पं. रविशंकर शुक्ला
  • 1878 पिंगली वेंकैया, भारतीय तिरंगे के अभिकल्पक
हमारे तिरंग के डिजाइनर पिंगली वेंकैया
पुण्यतिथि
  • 1980 रामकिंकर बैज, मूर्तिकार
महान मूर्तिकार रामकिंकर बैज, दिल्ली के रिजर्व बैंक बिल्डिंग के बाहर यक्ष व यक्षिणी के मूर्तिकार
आज मनाया जाने वाला विशेष दिन
  • दादर नगर हवेली मुक्ति दिवस
दादर नगर हवेली का प्रवेश द्वार व मुक्ति स्मारक
  • फ्रेंडशिप डे (अगस्त का पहला रविवार)
दोस्त, चाय व गपशप
रोचक

No comments:

Post a Comment

13 अगस्त आज का इतिहास

13 अगस्त का इतिहास इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं हैरी ब्रेर्ली ने आयरन में क्रोमियम की मिलावट करके स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया या...