Monday, 13 July 2020

14 जुलाई आज का इतिहास

14 जुलाई का इतिहास

इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं


  • 2013 भारत में रात 10 बजे 162 साल पुरानी टेलीग्राम सेवा बंद कर दी गई।
इस आखिरी मुहर के साथ तार भेजने का यह एतिहासिक सिलसिला खत्म हो गया
  • 1789 फ्रांस में क्रांति की शुरूआत हुई। पेरिस की जनता ने बेस्टिल जेल पर कब्जाकर उसके बड़े हिस्से को बर्बाद कर दिया।
पेरिस की जनता ने बेस्टिल जेल पर कब्जाकर राजनैतिक कैदियों को छुड़ा लिया और जेल में आग लगा दी
  • 1850 में विज्ञानी जॉन गोरी ने फ्लोरिडा में पहली बार मशीन से बर्फ बनाई।
आइस मशीन के इस आविष्कार के चलते जॉन गोरी को फादर ऑफ रेफ्रिजरेशन/एयरकंडीशनिंग कहा जाता है


  • 1867 विज्ञानी अल्फ्रेड नोबल ने डायनामाइट का पहला परीक्षण किया। इसी डायनामाइट की कमाई के पैसों से उन्होंने दुनिया के शीर्ष पुरस्कार नोबल पुरस्कार की स्थापना की। 

डायनामाइट के कवर का लेबल
जन्मदिन/जयंती

  • 1856 गोपाल गणेश अगरकर, सामाजिक कार्यकर्ता
महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गणेश आगरकर

  • 1909 ईएमएस नंबूद्रिपद, केरल के पहले मुख्यमंत्री
कम्युनिस्ट नेता ईएमएस नंबूद्रिपद


पुण्यतिथि

  • 2003 लीला चिटनिस, अभिनेत्री
फिल्मों में मां की भूमिकाओं के लिए विख्यात लीला चिटनिस

  • 1975 मदन मोहन, संगीतकार
गजल के शहंशाह कहे जाने वाले संगीतकार मदन मोहन

आज मनाया जाने वाला विशेष दिन

रोचक

  • टॉम एंड जैरी के सह-रचनाकार अमेरिका के कार्टूनिस्ट और फिल्मकार विलियम हना का आज ही जन्म हुआ था। हेन्ना ने जोसेफ बारबेरा के साथ मिलकर इस लोकप्रिय कार्टून करेक्टर की रचना की थी।

टॉम एंड जैरी



No comments:

Post a Comment

13 अगस्त आज का इतिहास

13 अगस्त का इतिहास इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं हैरी ब्रेर्ली ने आयरन में क्रोमियम की मिलावट करके स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया या...