Tuesday, 14 July 2020

15 जुलाई आज का इतिहास

15 जुलाई का इतिहास

इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं
  • 1910 एमिल क्रेपलिन ने जर्मन साइकिट्रिस्ट एलॉइस अल्जाइमर के नाम पर अल्जाइमर बीमारी का नाम दिया।
एलॉइस अल्जाइमर ने ही इस बीमारी की खोज की
  • 1916 में दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग की स्थापना हुई।
बोइंग विमान कंपनी का शिकागो स्थित मुख्यालय

जन्मदिन/जयंती
  • 1912 मोहम्मद उस्मान, भारतीय सेना के शहीद
पाकिस्तान के पहले युद्ध में शहीद मोहम्मद उस्मान को नौशेरा के शेर के रूप में जाना जाता है
  • 1903 के कामराज, सुधारवादी राजनीतिज्ञ, भारत रत्न, स्वतंत्रता सैनानी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे के कामराज
  • 1909 दुर्गाभाई देशमुख, महिला नेता
महिला नेत्री दुर्गाभाई देशमुख
  • 1925 बादल सरकार, निर्देशक व रंगमंचकर्मी
रंगमंच के अभिनेता, निर्देशक बादल सरकार

  • 1937 प्रभाष जोशी, पत्रकार
 हिंदी के प्रभावशाली पत्रकार प्रभाष जोशी

पुण्यतिथि

आज मनाया जाने वाला विशेष दिन
  • 1948 एनसीसी स्थापना दिवस

एनसीसी का लोगो
रोचक

  • सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर लांच हुआ, इस प्लेटफॉर्म पर हर रोज 50 करोड़ ट्वीट किए जाते हैं>
ट्विटर की चिड़िया



No comments:

Post a Comment

13 अगस्त आज का इतिहास

13 अगस्त का इतिहास इतिहास में आज की प्रमुख घटनाएं हैरी ब्रेर्ली ने आयरन में क्रोमियम की मिलावट करके स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया या...